पहेली इन हिंदी with answer

61+ मज़ेदार हिंदी पहेलियाँ | पहेली इन हिंदी with answer

अगर आप घर पर ही है, और बोर हो रहे हैं तो  यह आर्टिकल आपके लिए हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ दिमागी पहेलियाँ OR पहेली इन हिंदी with answer जोकि आपके दिमाग को करेगी तेज, चलिए शुरू करते हैं दिमागी कसरत।


पहेली इन हिंदी with answer | 61+ मज़ेदार हिंदी पहेलियाँ

1.पेन नहीं हूं पर ,लिखता हूं 

गाड़ी नहीं हूं पर ,चलता हूं 

घड़ी नहीं हूं पर, टिक -टिक 

करता रहता हूं ?

उत्तर:-टाइपरायटर।

2.बीमारी नहीं भगाती मैं ,

फिर भी कहलाती हूं गोली 

बच्चे -बडे सब डर जाते हैं,

सुनकर मेरी बोली!

उत्तर:-बंदूक।

3.वह क्या है ?जिसे खाते ही,

आप लाल हो जाते हो 

और बीते शांत हो जाते हो।

उत्तर:-क्रोध।

4.अगर आप एक अंधेरे कमरे मे,

एक मोमबत्ती, एक लालटेन और 

एक दिया के साथ है तो 

सबसे पहले आप क्या जलाएंगे?

उत्तर:-माचिस।

5.ऐसी कौन सी जगह है ,

जहां पर सड़क है पर गाड़ी नहीं ,

जंगल है पर पेड़ नहीं और 

शहर है पर घर नहीं!

उत्तर:-नक्शा।

6.खुद कभी वह कुछ ना खाएं,

लेकिन सबको खूब खिलाएं।

उत्तर:-चम्मच।

7.मेरे नाम से सब है डरते ,

लेकिन मेरे लिए ही परिश्रम करते हैं।

उत्तर:-परीक्षा।

8.एक गुफा के बतीस चोर

बतीस रहते तीनों और 

दिन में या करते अपना काम

रात को करते हैं यहां आराम 

बताओ क्या?

उत्तर:-दांत।

9.मैं हूं एक अनोखी रानी 

पैरों से पीती हूं पानी

खुद को जलाकर अंधकार मैं दूर भगऊ

बूझो तो मैं कौन कहलाऊ?

उत्तर:-लालटेन।

10.एक पैर है काली धोती,

जाड़े में वह हरदम सोती ।

गर्मी में वह छाया देते ,

सावन में वह हरदम रोती।

उत्तर:-छतरी।

11.वो क्या है ?जो लोग अपने से

ज्यादा दूसरों का लेते हैं।

उत्तर:-नाम।

12.दिन में मरा, रात को जिया 

अब तो बूझो, हूं मैं क्या?

उत्तर:-दीपक।

13.मारो तो डंडा

खाओ तो मिठाई

हमने वह अपने

खेत में उगाई

बोलो क्या?

उत्तर:-गन्ना।

14.खाना कभी नहीं खाता वह

और ,न पीता पानी

उसकी बुद्धि के आगे तो

हार माने हर ज्ञानी।

उत्तर:-कंप्यूटर।

15.एक किले के दो ही द्वार,

उनमें सैनिक लकडीदार 

टकराए जब दीवारों से 

खत्म हो जाए उनका संसार

उत्तर:-माचिस।

16.दो अक्षर का मेरा नाम ,

मेरे बिना ना चलता काम 

रंगहीन हूं स्वादहीन हूं ,

हरदम आता हूं मैं काम!

उत्तर:-पानी।

17.ऐसा एक अजब खजाना,

जिसका मालिक बड़ा सयाना 

दोनों हाथों से लुटाए,

फिर भी दौलत बढ़ती जाए

बताओ कौन हूं मैं?

उत्तर:-विद्या।

18.बिना पैर के चलते रहती

हाथों से अपने मुंह को पोछती,

बताओ कौन?

उत्तर:-घड़ी।

19.एक थाली है उल्टी पड़ी ,

फिर भी है मोतियों से भरी।

फिरती है थाल चारों और न मोती गिरे 

और न हो कोई शोर ,बताओ क्या?

उत्तर:-आसमान और तारे।

20.मैं एक ऐसा शब्द हूं जिसे 

अगर तुम गलत पढ़ोगे तो सही होगा।

और अगर सही पढ़ोगे तो गलत होगा

बताओ इसका जवाब क्या होगा?

उत्तर:-‘गलत’शब्द।

21.कई लोगों को राह दिखाएं,

कान पकड़कर लोगों को पढ़ाए। 

साथ ही वे नाक भी दबाए, 

बताओ यह क्या कहलाए।

उत्तर:-चश्मा।



पहेली इन हिंदी with answer | 61+ मज़ेदार हिंदी पहेलियाँ

22.चार अक्षर का मेरा नाम,

मैं आता हूं सबके काम ।

उत्सव ,शादी या हो त्योहार,

सब मैं है मेरा काम।

उत्तर:-कैलेंडर।

23.कान घुमाने पर जाने दू,

कान घुमाने पर आने दू।

रखता हूं मैं घर का ख्याल,

नाम बताओ जल्दी से मेरा 

आसान सा है यह सवाल।

उत्तर:-ताला चाबी।

24.सिंह है पर भेड़ नहीं ,

काठी है पर घोड़ा नहीं ।

ब्रेक है पर कार नहीं ,

घंटी है पर घर का दरवाज़ा नहीं।

उत्तर:-साइकिल।

25.सिर और दूम है ,

पर पैर नहीं उसके ।

पेट और आंख है ,

पर कान नहीं उसके।

उत्तर:-सांप।

26.काली है ,लेकिन कोयला नहीं।

लंबी है मगर डंडी, बांधी जाती है ,

पर डोर नहीं बताओ क्या है यह?

उत्तर:-चोटी।

27.पेड़ की डाल पर बैठी वह गीत गाती है,

तुम्हे वह अपने बोली में संदेश सुनाती है।

उत्तर:-चिड़िया।

28.उसे जब लगाते हैं तो हरी हरी रहती हैं ।

और जब निकाल आते हैं तब लाल लाल हो जाती हैं।

उत्तर:-मेहंदी।

29.ऐसी कौन सी चीज है ,

जिसे बाएं हाथ से पकड़ सकते हैं ,

लेकिन दाएं हाथ से नहीं।

उत्तर:-दाया हाथ।

30.वह भिकारी नहीं ,

लेकिन पैसा मांगता है ,

लड़की नहीं लेकिन पर्स रखता है।

पुजारी नहीं लेकिन फिर भी घंटी बजाता है।

उत्तर:-कंडक्टर।

31.ऐसी कौन सी चीज है ,

जो समुद्र में पैदा होती है 

और आपके घर में रहती हैं?

उत्तर:-नमक।

32.सोने की उस चीज का नाम,

बताएं जो सुनार की दुकान

में नहीं मिलती है?

उत्तर:-तकिया।

33.भवनो से नजर आता ,

सब बच्चों को खूब भाता।

दूर का हूं लगता मामा,

रूप बदलता पर दिल को भाता।

उत्तर:-चंद्रमा।

33.बिना पांव पानी पर चलती, 

बत्त्तख नहीं , ना पानी की रानी।

उसे न चाहिए सड़क की पटरी ,

सिर्फ चाहिए गहरा पानी।

उत्तर:-नाव।

34.सात रोज में हूं आता ,

बालकों का हूं चहेता।

वे करते हैं सब मुझसे प्यार,

नित्य करते हैं मेरा इंतजार 

उत्तर:-रविवार।

35.खबर लाता हूं सुबह मैं,

नहीं लगाता हूं देर  मैं।

फेंक दिया जाता हूं, 

दूसरे दिन रद्दी की ढेर में ।

उत्तर:-अखबार।

36.नकल उतारे सुनकर वाणी,

चुप- चुप सुने  सभी की कहानी।

नील गगन है, इसको भाए,

चलना क्या उड़ना भी आए।

उत्तर:-तोता।

37.राजा महाराजाओं के ये,

कभी बहुत आया काम।

संदेश इनसे पहुंचाए ,

सुबह हो या शाम 

उत्तर:-कबूतर।

38.करती नहीं यात्रा दो गज ,

फिर भी दिन भर चलती है।

रसवंती है ,नाजुक भी,

लेकिन गुफा में रहती है।

उत्तर:-जीभ।

39.पास में उड़ता – उड़ता आए,

क्षण भर देखूं,फिर छिप जाए ।

बिना आग के जलता जाए ,

सबके मन को वह लुभाए।

उत्तर:-जुगनू।

40.नहीं सुदर्शन चक्र मगर ,

मैं चकरी जैसा चलता ।

सिर के ऊपर उल्टा लटका ,

फर्श पर नहीं उतरता।

उत्तर:-पंखा।

41.छिलके को दूर हटाते जाओ ,

बड़े स्वाद से खाते जाओ।

इतना पर अवश्य देखना

छिलके इसके दूर ही फेंकना ।

उत्तर:-केला।

42.एक हाथ है लकड़ी की डंडी ,

बने हुए हैं इसमें आठ घर ।

ज्यो ज्यो हवा जाएं उस भवन में ,

त्यों त्यों निकले हैं मीठे स्वर।

उत्तर:-बांसुरी।


पहेली इन हिंदी with answer | 61+ मज़ेदार हिंदी पहेलियाँ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *