Paheliyan in hindi with answers for kids :- दोस्तों , एक नए और इंटरेस्टिंग आर्टिकल में आप सभी लोगों का स्वागत है |
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं , छोटे बच्चों के लिए पहेलियां के बारे में यदि आप भी छोटे बच्चों के लिए साधारण हिंदी पहेलियां ढूंढ रहे हैं , तो आप इस पोस्ट को Scroll करके छोटे बच्चों के लिए हिंदी पहेलियां पढ़ सकते हैं |
व उनके साथ उन पहेलियों को पूछ कर हंसी मजाक कर सकते हैं | इससे पिछले कुछ अध्याय में हमने मजेदार पहेलियां , साधारण हिंदी पहेलियां बच्चों के लिए , फनी कॉमेडी पजल Question इत्यादि बताए थे | आप यहां पर क्लिक करके उनको भी पढ़ सकते हैं , तो चलिए शुरू करते हैं |
Paheliyan in hindi with answers for kids
Paheli 1
पत्ता नहीं हूं , पर हरा हूं | बंदर नहीं हूं , पर नकल करता हूं , तो पूछो मेरा नाम ?
उत्तर :- तोता ( Parrot )
Paheli 2
रोज सुबह को जाना , रोज रात को आना , रोज तुम्हें सुलाना , तो बताओ मेरा नाम ?
उत्तर :- रात
Paheli 3
एक डिबिया में 16 ऊपर 16 नीचे , 32 दाने बुझने वाले , बड़े सयाने ?
उत्तर :- दांत
Paheli 4
किसी के घर में दबे पाव घुस जाती हूं , सारा दूध पी जाती हूं , बच्चों की मौसी हूं मैं , बताओ मेरा क्या है नाम ?
उत्तर :- बिल्ली
Paheliyan In Hindi With Answer For Kids 5
आसमान से गिरा ठंडा गोला , जमीन पर गिरते ही पिघल जाए , कोई तो मेरा नाम बताएं ?
उत्तर :- ओला
Paheli 6
नाक मेरी लंबी , नाक से करता सारे काम , तो बताओ क्या है मेरा नाम ?
उत्तर :- हाथी
Paheli 7
बिना पैर के करते सैर , मेरे बिना तुम मर जाओगे , दो अक्षर का मेरा नाम क्या तुम मेरा नाम बतला पाओगे ?
उत्तर :- हवा
Kids Paheli In Hindi 8
अलग-अलग रंगों में आती , रोती हूं बारिश में , सोती हूं सर्दियों में , गर्मी में देती छाया , क्या कोई मेरा नाम बता पाया ?
उत्तर :- छाता
Paheli 9
पसीने की बदबू भगाने आता में काम , तो भाइयों बहनों बताओ क्या है मेरा नाम ?
उत्तर :- इत्र ( Perfume )
Paheli 10
काली खेती ऐसी जिसको तुम रोज तेल से सिंचे , किसी की खेती सफेद हो जाए , किसी की खेती गायब , तो भैया क्या कहलाती ?
उत्तर :- बाल ( हेयर )
Paheli 11
मोबाइल की आत्मा कहलाऊं , इसके बिना मोबाइल काम ना आए , तो बताओ क्या है मेरा नाम ?
उत्तर :- बैटरी ( मोबाइल की बैटरी )
यह भी पढ़ें :-
Check Out Our Another Website :- My Pro Status