Contents
हिंदी कविता के विशाल विस्तार में, भगवान शिव या महादेव के प्रति श्रद्धा, शायरी की भावपूर्ण और संक्षिप्त अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रकट होती है। प्रत्येक दोहा, या दोहा, दैवीय और आध्यात्मिक रूप से गहराई से प्रतिध्वनित होता है, जो महादेव की सर्वव्यापकता के सार और ब्रह्मांड में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। यह लेख भक्ति के मर्म को उजागर करता है, Mahadev Shayari in Hindi 2 line की गहन सादगी की खोज करता है जो लाखों लोगों की भावनाओं को प्रतिध्वनित करती है। चाहे आप सांत्वना, ज्ञान, या परमात्मा से जुड़ाव चाहते हों, ये शायरियाँ आत्मज्ञान की ओर आत्मा की यात्रा में एक खिड़की प्रदान करती हैं। जैसे ही हम इस आध्यात्मिक परिदृश्य को पार करते हैं, एक समय में एक मार्मिक पंक्ति, हमारे साथ जुड़ें।
Mahadev Shayari in Hindi 2 Line
भोले बाबा की महिमा अपरंपार है
इनकी शरण में आओ यहां सभी दुखों की हार है..!!
वो शख्स हर पल महफुज है
जिसने महादेव की चरणों में चढ़ाया एक फूल है..!!
बाबा मुझे अपनी भक्ति के नशे में चूर रखना
मतलब की इस दुनिया से कोशो दूर रखना..!!
ओम नमः शिवाय जपते जा कभी न छोड़ो जाप
इनकी शरण में आओगे तो कट जाएंगे सारे पाप..!!
Mahadev Shayari in Hindi 2 Line
महादेव तेरी महिमा की अनोखी गाथा है
हर कष्ट दूर हुए
जबसे रखा तेरे चरणों में माथा है..!!
रिश्ता आपसे कुछ ऐसा है बन गया महादेव
दुविधा कैसी भी हो सबसे पहले
आप ही याद आते हो..!!
अच्छा हो या बुरा खुश है हर हाल पर क्युकी
अटूट विस्वास है हमें कालो के काल महाकल पर..!!
बाबा के दर पर सब कष्टों का अंत है,
तभी तो मेरे बाबा संसार में अनंत है!
Mahadev Shayari in Hindi 2 Line
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मै खुश हूँ तो यह अहसान भी तुम्हारा है!
पानी उसी को अच्छा लगता है जिसे प्यास हो,
महादेव उसी की सुनते है जिन्हें उन पर अटूट विश्वास हो!
तेरा दर हो, मेरा सर हो,
ये मोहब्बत बस यूँ ही उम्र भर हो महादेव!
मेरे महाकाल कहते है की मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा,
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते है, उनकी तो मै भी मदद करता हूँ!
Bholenath Shayari in Hindi
महादेव बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती..!!
भरोसा रख भोले पर अभी इम्तिहान जारी है
समय आने पर बाबा खुद कहेंगे
चल बेटा अब तेरी बारी है..!!
मैं पागल हूं महादेव आपके प्यार में
मैं आपके सिवा किसी और को
नहीं जानता इस संसार में..!!
Mahadev Shayari In Hindi
झुका जो सर महादेव के चरणों में, फिर वो कही भी झुका नहीं,
थामा हाथ महादेव का जिसने, वो हमेशा बढ़ता रहा कभी रुका नहीं!
ना जीने की है ख़ुशी और ना है हमें मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम!
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैने तेरी चाहत में भोले!
करूँ क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरी महादेव की महफ़िल मेरी रूह वहा मिलेगी!
मेरी मान छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे, तू अपना काम किये जा!
Mahadev Shayari
अपने जिस्म को इतना न संवार,
इसे तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
संवारना है तो अपनी रूह को संवारो,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है!
हंसकर कह दो चाहे कोई भी परेशानी है,
यहाँ तो दिल की धड़कन भी मेरे महादेव की मेहरबानी है!
कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मै जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई!
जब दिल को लगती है ना,
तभी दिल महादेव से लगता है!
मैं पागल हूं महादेव आपके प्यार में
मैं आपके सिवा किसी और को
नहीं जानता इस संसार में..!!
Har Har Mahadev Shayari
यारी करनी है तो महादेव से करो
इनकी यारी में कभी बेवफाई नहीं मिलती
मिलता है तो सुकून वफा की आस..!!
आने वाली मुश्किलों को महादेव टाल देते हैं
अपने भक्तों को मुश्किल में संभाल लेते हैं !
काश ऐसी कोई राह मिल जाए
जिस पर चल के महादेव मिल जाए..!
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मै तो सिर्फ महादेव का दीवाना!
सुकून की बड़ी बड़ी व्याख्या लिख रहे थे सब,
मैंने महादेव लिख कर, सबको मौन कर दिया!
Mahadev Love Shayari
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तूम!
जब जब मुश्किल वक्त में पुकारा,
मेरा महादेव ही बना मेरा सहारा!
जिसकी महिमा है जग में अपरंपार,
ऐसे है निराले मेरे महादेव सरकार!
झोली उनकी खुशियों से भर जाती है,
जिनके दिल में शिव शक्ति बस जाती है!
Mahakal Shayari In Hindi
झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे!
मेरा एक ख़्वाब पूरा हो जाए, ये जिंदगी तेरे नाम हो जाए,
तेरी पूजा करूंगा इतनी की, शिवभक्ति मेरा नाम हो जाए!
खौफ फैला देना नाम का, कोई पूछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का!
पागल सा बच्चा हूँ , पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ, पर भोलेनाथ तेरा ही दीवाना हूँ!
Mahadev Ki Shayari
किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता,
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा रास्ता!
तू वैसा ही है, जैसा मै चाहता हूँ,
हे महादेव बस वैसा बना दे जैसा तू चाहता है!
आराधना करूँ में तेरी दिन रात.
क्योंकि तू ही देता है हर जगह मेरा साथ!
जिसकी दुनिया ही न्यारी है,
हम उस महादेव के पुजारी है!
सारा संसार झुकता है जिनकी शरण मै,
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरणों में!
Must Read:
Shayari Mahadev
एक माटी का दिया भी
पूरी रात अंधेरे से लड़ता है
तुम तो शिव भक्त हो
फिर क्यों मुश्किलों से डरता है..!
डरते हैं यमराज भी जिनसे
करते हैं जो विष का पान
है वो कालों के काल
नाम है उनका महाकाल !
मेरे हौसले हमेशा बुलंद हैं
क्योंकि महादेव मेरे संग हैं !
पूजा करो महादेव की
मांगो मनचाहे वरदान
तुम्हें मिलेगा सब कुछ
चाहो जो मांगो अपने नाम !
Mahadev Love Shayari in Hindi 2 Line
महादेव का भक्त हूं
भक्ति में उनकी हद पार कर जाऊं
ताकि शिव भक्त हमेशा कहलाऊं !
जीवन में अब और कुछ कमाना नहीं है
बस अब तुझमें समाना है महादेव !
महाकाल दिनों के नाथ हैं
तभी तो मुश्किल में सबके साथ हैं !
महादेव तुम पर मेरा अटूट विश्वास है
मुझे पता है तु कहीं मेरे आस-पास है !
भस्म जिनका श्रृंगार है
वस्त्र बाघ की खाल है वह त्रिनेत्र
धारी महाकाल चांडाल है !
Mahadev Shayari Hindi
सर्द हवाओं से एक बात साफ है
दस्तक देने वाले हैं बाबा
क्योंकि महाशिवरात्रि जो पास है !
तुम्हारी सादगी में ही
शरारत है महादेव
तुम बेमिसाल हो, तन्हा हो
और खुशमिजाज भी !
मुझे ना समझ पाए कोई भोले के सिवाय
प्रेम से बोलो ओम नमः शिवाय नमः शिवाय !
शून्य हो तुम शिखर भी तुम ही हो
कभी शंभू तो कभी महेश्वर भी तुम ही हो !
महादेव तक का रास्ता मुझे खुद बनाना है
शिव के सानिध्य हेतु अंतर्मन को जगाना है !
जटा में विराजमान त्रिशूल नगरी धारी
अर्धनारीश्वर कहलाते जग के जीवन सारी.!!