Saral Hindi Paheliyan With Answer

Saral Hindi Paheliyan with answers | हिंदी पहेलियां उत्तर के साथ

Hello Friends , एक नए और रोचक पहली पाठ में आप सभी लोगों का स्वागत है | आज के इस पाठ में हम आप लोगों से कुछ साधारण सी पहेलियां पूछेंगे या फिर कहें Saral Hindi Paheliyan With Answer आपको बताने वाले हैं |

जैसा कि आप जानते हैं , जब हम अपने दिमाग को पहेली सुलझाने में लगा लेते हैं| तो हमारे दिमाग पर दबाव पड़ता है , जिसके कारण हमारे मांसपेशियां खुल जाती है और हमारा दिमाग उस चीज को करने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाता है , जिससे कि हमारे दिमाग की कसरत होती है |

यदि आप भी अपने दिमाग की कसरत करना चाहते हैं ? तो इसी तरह की रोचक पहेलियां पढ़ने के लिए हमारे इस पाठ पर बने रहिए | क्योंकि आज के इस पाठ में हम आप लोगों के साथ Simple Hindi Riddles शेयर करने वाले हैं| तो चलिए शुरू करते हैं | 


Best Saral Hindi Paheliyan With Answer In Hindi 

पहेली 1:- वो क्या चीज है , जो इंसान किसी की ले तो सकता है लेकिन वापस नहीं दे सकता ?

Note :-  ( पहेली नंबर 1 , आपको इसका जवाब हमें कमेंट बॉक्स में देना है )

पहली 2:- ऐसी कौन सी चीज है , जिसे हम दिन में कई बार उठाते हैं और कई बार रखते हैं ?

पहली 3:- उस पक्षी का नाम बताइए , जिसका अंग्रेजी में मतलब ज्यादा हो ?

पहली 4:- ऐसी कौन सी चीज है , जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं ?

पहली 5:- वह क्या है , जो पूरा कमरा भर देता है मगर जगह बिल्कुल भी नहीं लेता ?

पहली 6:- ऐसी कौन सी चीज है , जो पानी में भी गीली नहीं होती है ?

पहेली 7:- वह क्या है , जो किसी और को पता हो या ना हो लेकिन आपको जरूर पता होता है ?

पहेली 8:- वह क्या है , जिसे आप काटते रहते हो मगर कभी उसके टुकड़े नहीं कर सके ?

पहेली 9:- ऐसी कौन सी चीज है , जो कितनी भी चले पर थकती नहीं है ?

पहेली 10:- ऐसा कौन सा पति है , जो जंगल में ही रहता है और शहर में भी रहता है ?


Paheliyan In Hindi With Answer 

पहेली 11:- वह क्या है , जो दिखता नहीं मगर सबसे काला है ?

पहेली 12:- उस चीज का नाम बताइए , जो आपको देने से पहले आप से ली जाती है ?

पहेली 13:- वह कौन है , जो आपका माल भी रख लेता है और आपके पैसे भी ले लेता है ?

पहेली 14:- वह कौन सी औरत है , जिसको हर वक्त मालूम होता है , कि उसका पति कहां है ?

पहेली 15:- ऐसी कौन सी चीज है , जिसको बहुत खराब माना जाता है , फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं ?

पहेली 16:- वह क्या है , जो हम बंद आंखों से भी देख सकते हैं ?

पहेली 17:- वह क्या है , जिसे आप बिना छुए तोड़ सकते हैं ?

पहेली 18:- किस महीने में लोग सबसे कम सोते हैं ?

पहेली 19:- ऐसी कौन सी चीज है , जो है तो सोने की लेकिन सोने से बहुत सस्ती है ?

पहेली 20:- वह कौन सी चीज है , जो अधिक ठंड में भी पिघलती है ?

पहेली 21:- वह क्या है , जो लोग अपनों से ज्यादा दूसरों का लेते हैं ?


पहेलियों के उत्तर :-

2:- कदम , 3:- मोर , 4:- गोता , 5:- प्रकाश , 6:- परछाई , 7:- आपका अपना पता , 8:- समय , 9:- जीभ , 10:- वनस्पति , 11:- कलंक , 12:- फोटोग्राफर द्वारा फोटो , 13:- नाई , 14:-  विधवा औरत , 15:- गुस्सा , 16:- अंधेरा or सपना , 17:- विश्वास और दिल , 18:- फरवरी माह में , 19:- चारपाई , 20:- मोमबत्ती , 21:- आशीर्वाद |


अंत में दोस्तों यह थी , कुछ मजेदार Saral Hindi Paheliyan With Answer जिसकी सहायता से आप अपने दिमाग की कसरत कर सकते हैं |

यदि आपको यह पहेलियां अच्छी लगी , तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं | ताकि वह भी अपने दिमाग की कसरत कर सकें |

आप कुछ और अन्य पहेलियां पढ़ना चाहते हैं , तो नीचे हम आपको कुछ पहेलियों के लिंक प्रदान कर रहे हैं | उस पर क्लिक करके , आप पहेलियां पढ़ सकते हैं :- 

Check Out Our Other Website :- My Pro Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *