puzzle paheliyan with answer

puzzle paheliyan with answer | ज्ञान वर्धक पहेलियां हिंदी

आज हम आपके लिए ब्लड रिलेशन सवाल जवाब लेकर आए हैं । रिश्ते पहचानो पहेलियां OR puzzle paheliyan with answer तो आइए देखते हैं इन पहेलियों को।


puzzle paheliyan with answer | ज्ञान वर्धक पहेलियां हिंदी

1.अपने पिता से एक व्यक्ति के बारे में 

बात करते हुए 

एक औरत ने कहा,

उसके भाई का पिता मेरे दादा का एकमात्र पुत्र है।

उस औरत का उस व्यक्ति से क्या संबंध है?

उत्तर:- बहन।

2.मेरे भाई की भाभी की सास के 

भाई की बीवी 

की सास के पति के

जमाई के पोते की मां की

सास की ननंद का भाई 

आपका कौन है?

उत्तर:- पापा।

3.नेहा, राजेश की बहू है रामू की भाभ।

विपिन राजेश का पुत्र हैं।

रामू का अकेला भाई।

नेहा और विपिन के बीच क्या संबंध है?

उत्तर:- पत्नी।

4.Aपुत्र है P का ,D पुत्री है A की ,

Eबुआ है Dऔर C पुत्र है E का,

तो C क्या लगेगा A का?

उत्तर:- भांजा।

5.राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है,

कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है ।

तो उस महिला का राज्य से क्या संबंध है?

उत्तर:- बहन।

6.एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए मिहिर कहता है,

उसकी बहन मेरे भाई के पुत्र तुषार की माता है, 

तो मिहिर का तुषार से क्या संबंध है?

उत्तर:- चाचा।

7.एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए रोहित ने नेहा,

उसकी मां तुम्हारे पिता की इकलौती पुत्री है।

तो नेहा का उस व्यक्ति से क्या संबंध है?

उत्तर:- मां।

8.सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप में देता है,

वह उस स्त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है,

सुरेश का उस आदमी से क्या संबंध है?

उत्तर:- पुत्र।

9.एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए पिंटू ने कहा,

उसका इकलोता भाई मेरी पुत्री  के पिता का पिता है,

तो उस व्यक्ति का पिंटू से क्या संबंध है?

उत्तर:- चाचा।

10.अमित के बगल में बैठी महिला,

अमित की मां की सासू मां की

नातनी की भाभी है ।

अमित का उस महिला से क्या रिश्ता है?

उत्तर:- महिला अमित की पत्नी है।

11.एक कमरे में दो मां है ,

दो बेटी है और एक नानी है,

तो बताओ कमरे में कितने लोग हैं?

उत्तर:- कमरे में कुल 3 लोग हैं।

12.तुम मेरे भाई हो,

पर मैं नहीं।

मैं कौन हूं?

उत्तर:- बहन।

13.एक नर्स और एक डॉक्टर 

मॉल में शॉपिंग कर रहे थे,

नर्स डॉक्टर की बेटी थी

लेकिन डॉक्टर लड़की का पिता नहीं था।

तो डॉक्टर कौन था?

उत्तर:- क्योंकि डॉक्टर नर्स की मां थी।

14.एक डॉक्टर का खास भाई

एक्सीडेंट में मर गया ।

मरने से पहले उसने कहा था

कि उसका कोई भाई नहीं है ।

ऐसा कैसे हो सकता है?

उत्तर:- डॉक्टर मरने वाले की बहन है।



puzzle paheliyan with answer | ज्ञान वर्धक पहेलियां हिंदी

15.यदि मैं आपके पिताजी के पुत्र की

माता जी के नाती की माता जी का 

पति लगता हूं तो बताइए कि हम 

आपके रिश्ते में क्या लगेंगे?

उत्तर:- भाई।

16.यदि कमल कहता है कि ,

रवि की मां मेरी मां की एकमात्र पुत्री है।

तो कमल का रवि से क्या संबंध है?

उत्तर:- मामा।

17.अनिल रोहित के बारे में बताते हुए कहता है ,

कि वह उसके पिता की पत्नी के 

इकलौते भाई का पुत्र है ।

रोहित का अनिल से क्या संबंध है?

उत्तर:- ममेरा भाई।

18.राम ने श्याम से कहां ,

कुमार मेरे पिताजी का भतीजा है ।

सोनू मेरे चाचा की संतान है परंतु 

वह कुमार का भाई नहीं है।

तो बताओ सोनू का कुमार से क्या संबंध है?

उत्तर:- बहन।

19.रामू प्रमोद का भाई है,

कृष्णा और रोशनी दोनों भाई है।

रोशनी प्रमोद के बेटे का चाचा है।

तो बताओ रामू और कृष्णा का आपस

में क्या संबध है?

उत्तर:- भाई।

20.आपकी साली के पिता के बेटे ,

की बहन के मां की शादीशुदा बेटी 

आपकी क्या लगती है?

उत्तर:- बीवी।

21.सुनील केशव का पुत्र है केशव की बहन ,

सिमरन के  एक पुत्र मारुति और पुत्री सीता है ।

प्रेम मारुति का मामा है ,

सुनील का मारुति से क्या संबंध है?

उत्तर:- ममेरा भाई।

22.एक व्यक्ति ने अपने से आगे 

एक लड़के को दिखाया और कहा कि,

वह मेरी पत्नी की भाभी का पुत्र है ।

किंतु मैं अपने माता-पिता का एकमात्र संतान हूं,

मेरे पुत्र का उस से क्या संबंध होगा?

उत्तर:- चचेरा ममेरा भाई।

23.एक बुजुर्ग व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए,

कुणाल ने कहा, उसका पुत्र मेरे चाचा है ।

बुजुर्ग व्यक्ति का कुणाल से किस प्रकार का संबंध है?

उत्तर:- पिता।

24.एक आदमी ने एक महिला से कहा,

आपके भाई का एकमात्र पुत्र,

मेरी पत्नी का भाई है ।

वह महिला उस आदमी की पत्नी से किस प्रकार संबंधित है?

उत्तर:- बुआ।

25.सागर ने मोहन का परिचय कराते हुए ,

कहा कि उसकी  दादी मां के इकलौते साले का भांजा है।

सागर मोहन से किस प्रकार संबंधित है?

उत्तर:- पुत्र।

26.राम ने एक व्यक्ति के चित्र को देखते हुए कहा,

कि उसकी मां मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है ।

मेरी कोई भाई बहन नहीं है ।

राम किसका चित्र देख रहा है?

उत्तर:- अपने पुत्र का। 

27.अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर ,

देखते हुए अमित ने कहा ,

वह मेरी पत्नी के पति की बहन है।

उस महिला का अमित से क्या संबंध है?

उत्तर:- बहन।

28.एक लड़का और एक लड़की बस में

सफर कर रहे थे ,कंडक्टर ने उसका

रिश्ता पूछा तो लड़के ने कहा यह,

मेरे मामा के पिताजी की बहू की इकलौती बेटी है लड़की की बहन है

तो बताओ वह एक दूसरे से 

किस प्रकार संबंधित है?

उत्तर:- भाई-बहन।

29.एक दीवार पर लगी फोटो को देखकर ,

रमेश ने राजू से कहा,

यहां मेरे दादाजी की के,

बेटे की बहू की ननद की मां है।

रमेश और फोटो का आपस में क्या संबंध है?

उत्तर:-  दादी पोता।

30.आदि और पूनम एक दुकान पर खरीदी कर रहे थे,

दुकानदार ने उनका रिश्ता पूछा,

तो आदि ने कहा ,यह मेरे पिताजी के इकलौते बेटे के साले के भांजे की मां है।

तो बताओ आदि और पूनम का आपस में क्या रिश्ता है?

उत्तर:- पति पत्नी।


puzzle paheliyan with answer | ज्ञान वर्धक पहेलियां हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *