Paheliyan Questions

Paheliyan Questions |100+ [ मजेदार पहेलियाँ ]

आज हम आपके लिए कुछ अनसुनी पहेलियां OR Paheliyan Questions लेकर आए हैं।


Paheliyan Questions |100+ [ मजेदार पहेलियाँ ]

1.ऐसी कौन सी चीज है,

जो दिन रात चलती रहती है?

उत्तर:- नदी।

2.ऐसी कौन सी चीज है ,

जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं?

उत्तर:- गोता।

3.वह क्या है?

जो पूरा कमरा भर देता है,

पर जगह बिल्कुल नहीं घेरता?

उत्तर:- रोशनी।

4.वह कौन है?

जो लोगों से पहले माफी मांगता है,

फिर लोगों को मार देता है?

उत्तर:- जल्लाद।

5.ऐसे पक्षी का नाम बताइए,

जिसके नाम का मतलब

अंग्रेजी में ज्यादा होता है?

उत्तर:- मोर।

6.ऐसी कौन सी चीज है ?

जिसे लड़की पहनती भी है ,

और खाती भी है?

उत्तर:- लोग।

7.ऐसा कौन सा काम है?

जिससे इंसान मरने के

बाद भी कर सकता है?

उत्तर:- अंगदान।

8.जिसे पीटने पर लोगों को बहुत मजा आता है

ऐसी चीज का नाम क्या है?

उत्तर:-  ढोल।

9.दो अक्षर का ऐसा कौन सा शब्द है,

जिसे उल्टा करो तो वजन का माप है ,

और सीधा करो तो सब्जी का नाम है?

उत्तर:- लोकी किल।

10.ऐसी कौन सी चीज है,

जो कूदते कूदते पैदा होती है?

उत्तर:- पॉपकॉर्न।

11.जो खुद तो नहीं देख सकती,

लेकिन दुनिया को रास्ता दिखाती है।

ऐसी कौन सी चीज है?

उत्तर:- लाठी।

12.अगर मुझे खिलाओगे तो,

मैं जिंदा हो जाऊंगा अगर

मुझे पानी पिलाओगे तो मैं मर जाऊंगा

बताओ मैं कौन कह लाऊंगा?

उत्तर:- आग।

13.जो हम ब्रेकफास्ट में नहीं खा सकते

ऐसी कौन सी चीज है?

उत्तर:- डिनर।

14.ऐसा कौन सा कोर्ट है ,

जिसे हम पहन नहीं सकते?

उत्तर:- पठानकोर्ट।

15.एक डॉक्टर ने आपको तीन गोलियां दी,

और हर आधे घंटे में आपको ,

एक गोली खाने को कहा ,

तो बताइए गोलियां खाने में,

आपको कितना समय लगेगा?

उत्तर:- एक घंटा।

16.एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है ,

उसे खाने वाले तीनआदमी है,

कैसे खाएंगे उसे काटना नहीं है?

उत्तर:- तीनों को एक एक  देंगे क्योंकि एक टेबल पर है,और दो प्लेट में।

17.ऐसी कौन सी चीज है?

जो आपके मुट्ठी में तो है,

पर आपके बस में नहीं है?

उत्तर:- आपके हाथों की लकीरे।

18.वह कौन है जो गूंगा, बहरा

और अंधा है लेकिन हमेशा सच बोलता है?

उत्तर:- आईना दर्पण।

19.अंग्रेजी का ऐसा कौन सा शब्द है

जो डेढ़ किलोमीटर लंबा है?

उत्तर:- मिल।

20.तेरा नाम जानती हूं

तेरा पता मैं जानती हूं

मुझे देख दुनिया यह कहे

हां इसे मैं जानती हूं?

उत्तर:- पहचान पत्र।


Paheliyan Questions |100+ [ मजेदार पहेलियाँ ]

21.मेरा स्वाद में खुला असर

मिल जाता हर वक्त शहर शहर

दे गए हैं अंग्रेज मुझे तुम्हें गिफ्ट में

इंडियन हो तो ले लो किसी भी वक्त में?

उत्तर:- चाय।

22.देखो मेरे 12 बॉक्स है

तीन भाई जिसे गिनते दिन रात

देख इनको चलते जाते क्योंकि

हर बॉक्स बोले चल भाग?

उत्तर:- घड़ी।

23.लटकाए लटकाए मुझे घूमो मैं ,

खोल के रख दूंगी मुझे खोकर

मेरे पति को मारा तो

मिलकर भी मैं बेकार बनूंगी?

उत्तर:- चाबी।

24.सारी दुनिया को जोड़ मैंने,

रख लिया है जी संभाल ,

कुछ मेरा मिस यूज कर मजा भी रहे हैं बवाल ,

पर मैं हूं ऐसा जाल

जिसमें उलझ तुम बने खुशहाल?

उत्तर:- इंटरनेट।

25.चढ़ा दूं मेरे सिर पर या पैरों पर

ओगे जरा आराम से पगले ना

संभले तो कमर से जाओगे?

उत्तर:- सीडी।

26.जरूरत पड़ने पर मैं घर घर जाता

जरूरत खत्म तो भूल मैं जाता

काम से ज्यादा चिल्लाना आता

लेकिन मुझे फिर भी मत बुलाना

घर आओ तो माला पहना ना?

उत्तर:- नेता।

27.बचपन जवानी हरी-भरी

बुढ़ापा हुआ लाल

हरी थी तब फूटी थी जवानी

लेकिन बुढ़ापे में मचाया धमाल?

उत्तर:- मिर्ची।

28.हिमालय से खिली कली

हिम हिम में पली बढ़ी

गर्मी में मेरे ठंडक की आदत

तुम्हारी जुबां पर क्यों पड़ी?

उत्तर:- आइसक्रीम।

29.आप खोलो तो बोले

तुम्हारे अंगना डोले

बंद कर दो जो आप हमें

तो आप खुद  को ही खोलें?

उत्तर:- दरवाजा खिड़की।

30.दुश्मन में भी दोस्त दिखा दे,

साम दाम दंड सब सिखा दे।

इज्जत बढ़ा दे, बम से उड़ा दे

करके घबरा चल नाम बता दे?

उत्तर:- राजनीति या सत्ता।

31.कर ले जो मन को काबू

बना दे चाकर या बाबू ।

छूने का उसे करें  है मन

पटवा दे जो हुए बेकाबू?

उत्तर:- लड़की।

32.यादों को छुपा के रखती

वह लम्हा समा के रखती ।

आज देख उसका चेहरा

तू आज से तुलना करती?

उत्तर:- तस्वीर या फोट।

33.चार पैर है दो हाथ हैं

दूंगी सहारा जब तू साथ है

चाहे दिन हो चाहे रात है

मेरी औकात की होती बात है?

उत्तर:- कुर्सी।

34.मुझे देख तू मुस्काए

जो गई ढूंढ ना पाए

छुपा के रखती सिलवट

क्योंकि तुम सुंदर कहलाए?

उत्तर:- मुस्कान हंसी।

35.बंद कुवे से बाहर जब निकला

संसार मिला मुझको पगला

डूबा गया जो मुझ मैं खुद को

जहान देखो फिर उसका बदला?

उत्तर:- शराब।

36.मेरी याद तुझे जब आएगी

जब तू मेरे बिना मेरे भाई को ले जाएगी

जान बसी है भाई कि मुझ में

क्योंकि मैं जान फुकता

पर तेरा जान बसी बसी क्यों भाई मैं

यह तो खुद भाई भी सोचता?

उत्तर:- मोबाइल चार्जर।

37.बड़ी ही स्वादिष्ट हूं मैं

फल से लेकर पकवान तक

बड़ी ही कड़वी हूं मैं

करेले से लेकर नीम तक

बताओ कौन हूं मैं

जब तक मौन हूं मैं?

उत्तर:- जुबान।

38.वैसे तो मैं हूं तुम्हारी शान

शान को सिर पर बिठा दिया

तो हो जाए घोर अपमान

घिस घिस के सेवा तुम्हारी पूरी करी

मेरा जुड़वा भी करें मजदूरी तुम्हारी?

उत्तर:- जूते चप्पल।

39.ठंडा ठंडा कूल कूल, नहीं मनाली ,

ना ही डरमी कूल जो गए आज खाना भूल ,

आओ मेरे पास दूंगा फुल फुल कूल कूल?

उत्तर:- फ्रिज।

40.रगड़ रगड़ के ,रगड़ रगड़ के,

चमका दिए मोती

जब भी तुम सोती

लुप्त हो जाते मोती

मोती का कितना रखता ख्याल

चलेगा पता जब हंसेगा लाल?

उत्तर:- टूथब्रश।

41.आसमान हूं मैं तुम्हारा

देता हूं तुमको सहारा

मेरे ऊपर बैठ जाओ तो

दूर-दूर तक दिखे नजारा?

उत्तर:- छत।

42.दिल में आग रखता हूं

जलने की प्यास रखता हूं ।

दिन-रात जलाकर पेट अपना

तेरे पेट का ख्याल रखता हूं?

उत्तर:- चूल्हा।


Paheliyan Questions |100+ [ मजेदार पहेलियाँ ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *