20 Hindi Paheliyan For Whatsapp With Answer | 20 दिमागी और मजेदार पहेलियां
आज हम आपके लिए बहुत सारी Whatsapp Puzzles, Hindi Paheliyan For Whatsapp with the answer, Whatsapp Paheli, Hindi Puzzel for WhatsApp, Whatsapp Hindi Riddles for Whatsapp, Funny Question For Whatsapp, Paheli Question and answer, Saral Hindi Paheliyan with the answer, Funny Paheli With Answer For Kids लेकर आए हैं |
ऐसी मजेदार पहेलियां जिनका उत्तर हमारे खाने से जुड़ा हुआ है| तो अब इन पहेलियों का उत्तर जानना , आपके लिए और भी ज्यादा आसान हो जाता है| तो देर किस बात की है , मजे उठाइए इन शानदार पहेलियों का|
Hindi Paheliyan For Whatsapp With Answer
Paheli :- अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं, भूख लगे तो खा सकते हैं और अगर ठंड लगे तो उसे जला भी सकते हैं, बताइए क्या है वह?
Answer:- नारियल
Paheli :- एक फूल यहां खिला , एक खिला कोलकाता , अजब अजूबा हमने देखा, पत्ते के ऊपर पत्ता।
Answer:- पत्ता गोभी
Paheli :- फल नहीं पर फल कहलाऊ, एक से किसी का मन भर ना पाऊं, खाने वाले की सेहत बढ़ाउ, सीता मैया की याद दिलाउ ।
Answer :- सीताफल
Paheli :- ज जोड़े तो जापान, अमीरों के लिए है यह एक शान, बनारसी है इसकी पहचान, दावतो में बढ़ती इसकी मान ।
Answer :- पान
Paheli :- बिना चूल्हे के खीर बनी, ना मीठी ना नमकीन, थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़ -बड़े शौकीन|
Answer:- चूना
Paheli :- डिब्बा देखा एक निराला , ना फाटक ना है ताला, ना पेंदा नाहीं कोना, बंद है उसमें चांदी
सोना।
Answer :- अंडा
Paheli :- हरी थी मन भरी थी , लाख मोती जड़ी थी राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी|
Answer:- भुट्टा ( Makka )
Paheli :- हरी डंडी लाल कमान तोबा- तोबा करे इंसान|
Answer:- लाल मिर्च
Paheli :- उसका पहला अक्षर काट दिया जाए , तो बेशकीमती आभूषण बन जाए, अंतिम अक्षर काट दिया जाए तो मीठा व्यंजन बन जाए और अगर पहला और आखरी अक्षर काट दिया जाए तो एक युवती का नाम बन जाए|
Answer :- खीरा
Paheli :- हरि है , उसकी काया, लाल मकान में काला शैतान समाया|
Answer:- तरबूज
Paheli :- पानी का मटका ,पेड़ पर लटका, हवा हो या झटका ,उसको नहीं पटका|
Answer:- टमाटर
Paheil :- ऐसा कौन सा फल है , जिसमें ना ही कोई बीज होता है और ना ही कोई छिलका|
Answer:- शहतूत
Paheli :- घर पर लगा हरा झंडा , कितना मीठा और रसीला|
Answer:- गन्ना
Paheli :- मैं गर्मी में आता हूं , सबके मन को भाता हूं, खट्टा मीठा सा स्वाद है मेरा ,इसलिए फलों का राजा कहलाता हूं|
Answer :- आम
Paheli :- ऐसी कौन सी चीज है , जिसे हम आधा खा लेते हैं, फिर भी वह पूरी रहती है|
Answer:- पूरी
Paheli :- ऐसी कौन सी चीज है , जिसे हम निगले तो जिंदा रह पाए और अगर वह हमें निगले तो हम मर जाए|
Answer :- पानी
Paheli :- ऐसा कौन सा फल है , जिसके पेट में दांत होते हैं|
Answer:- अनार
Paheli :- छोटे से हैं मटकूदास, कपड़े पहने एक सौ पचास ।
Answer:- प्याज
Paheli :- छोटा सा फकीर, जिसके पेट में लकीर|
Answer:- गेहूं
Paheli :- ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पकने पर खट्टा|
Answer :- अनानास
उम्मीद है आपको यह पहेलियां पसंद आई होगी और अगर पसंद आई है , तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें|