Hindi Paheli With Answer

Hindi Paheli With Answer – हिंदी पहेलियां उत्तर सहित

हिंदी पहेलियां | Hindi Paheli With Answer

अगर आप अपना दिमाग को मजबूत करना चाहते है, तो पहेलियाँ आपकी बहुत मदद कर सकती हैं। जितना आप अपना दिमाग पहेली सुलझाने में लगाएंगे , तो उससे उतनी हीं आपकी दिमागी क्षमता बढ़ेगी है।


Hindi Paheli With Answer

  • बीमार नहीं रहती मैं , फिर भी खाती हूं गोली , बच्चे बूढ़े सब डर जाते हैं , सुनकर उनकी बोली!!
  • बंदूक
  • वह क्या है जो तुम्हारा है , लेकिन उससे ज्यादा दूसरे लोग इस्तेमाल करते हैं!!
  • आपका नाम
  • एक केले को बिना काटे बिना तोरे 3 लोगों में कैसे बाटे!!
  • केले का जूस बनाकर
  • जब भी वह नहाती है , थोड़ी छोटी हो जाती है , बताओ क्या!!
  • साबुन
  • वह क्या है , जो दीवारों पर तो चलती है , लेकिन आगे नहीं बढ़ती है!!
  • घड़ी
  • अगर नाक पर चढ़ जाऊं , कान पकड़ के तुम्हें पढ़ाओ , बताओ क्या!!
  • चश्मा
  • तीन अक्षर का मेरा नाम , पानी जैसा मेरा नाम , हवा तो उसकी मौत है , जीवन गर्मी धूप है!!
  • पसीना
  • सुबह सवेरे आता हूं मैं , शाम ढलते जाता हूं मैं , मुझे देख कर एक दिन की शुरुआत , सबको आकार रचना रोशनाता हूं मैं!!
  • सूरज
  • ऐसी कौन सी चीज है , जो पानी पीते ही मर जाती है!!
  • प्यास और आग

Hindi Paheli With Answer

  • ना भोजन खाता , न वेतन लेता, पहरा डट कर देता हूं बताओ क्या!!
  • ताला
  • हाथ में हरा , मुंह में लार , क्या चीज है बताओ प्यारेलाल!!
  • पान
  • वह क्या है , जो जितनी ज्यादा बढ़ती है , उतनी ही कम होती है!!
  • उम्र
  • एक कुएं में 9 मेंढक थे , एक मर गया तो अब कुएं में कितने मेंढक बचे!!
  • “9 क्योंकि मरा हुआ मेंढक भी तो कुएं में है |
  • मध्य कटे तो , बंता का अंत कटे तो , बने कल लेखन में मैं आता काम!!
  • कलम
  • बिन पंखे के उड़े अकाश लंबी पूंछ हमारे हाथ!!
  • पतंग
  • दो अक्षर का मेरा नाम मेरे बिन ना चलता काम रंगहीन स्वादहीन हूं हरदम आता हूं काम!!
  • पानी
  • ऐसा एक अजब खजाना जिसका मालिक बड़ा सयाना दोनों हाथों से उसे लुटाए फिर भी दौलत बढ़ती जाए!!
  • ज्ञान
  • दिन में मरा रात को जिया अब तो पूछो हूं मैं क्या!!
  • दीया

Paheli in hindi with answer 2020


Hindi Paheli With Answer

  • ऐसी कौन सी चीज है जो है तो सोने की लेकिन सोने से बहुत सस्ती है!!
  • चारपाई
  • प्रथम कटे तो पानी बने मध्य कटे तो कान अंत कटे तो बनने का बोलो क्या है इसका राज!!
  • काजल
  • ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो वह उतना ही कम कम हो जाती है!!
  • सिगरेट
  • एक लड़का और एक डॉक्टर शॉपिंग कर रहे थे लड़का डॉक्टर का बेटा था पर डॉक्टर लड़की का पता नहीं था तो डॉक्टर कौन था!!
  • लड़के की मां
  • दुनिया का सबसे तेज उगने वाला पेड़ कौन सा है!!
  • बांस का पेड़
  • तीन पैर वाली तितली नहा धोकर कढ़ाई से निकली!!
  • समोसा
  • ऐसा क्या है जिसे हम सो नहीं सकते पर देख सकते हैं!!
  • सपना
  • मेहुल अकाश के पीछे खड़ा है और आकाश भी मेहुल के पीछे खड़ा है बताओ यह कैसे संभव है!!
  • ” दोनों एक दूसरे के तरफ पीठ करके खड़े हैं”
  • ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम कैद करके नहीं रख सकते हैं!!
  • परछाई

Hindi Paheli With Answer

  • दो अंगूल की है सड़क उस पर रेल चले बेधड़क लोगों की है काम आते समय पड़े तो खाक बनाती!!
  • माचिस
  • नदी के पास एक पेड़ पर मुर्गे ने अंडा दिया तो बताइए वह अंडा कहां गिरेगा पानी में या जमीन पर!!
  • “अंडा मुर्गा नहीं मुर्गी देती है”
  • एक फूल यहां खिला एक खिलाफ कॉल करता जब अजूबा हमने देखा पत्ते के ऊपर पत्ता!!
  • फूलगोभी
  • ऐसी कौन सी चीज है जिसने अभी तक इस दुनिया में कदम भी नहीं रखा लेकिन फिर भी वह चीज सबको दिखाई देती है!!
  • सूरज
  • ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा होते ही बिना पैर के उड़ने को शुरू कर देती है!!
  • अफवाह
  • लाल लाल है गोल मटोल नहीं है जिसका मंगा मूल जो भी उसके नियमित खाता सेहत अपनी बनाता!!
  • टमाटर
  • गुरुद्वारा पंजा साहिब भारत के किस पड़ोसी देश में स्थित है!!
  • पाकिस्तान
  • लाल हरे काले खट्टे मीठे रस से भरे खाने में लगते बड़े स्वाद कोई जानता है इसका नाम!!
  • अंगूर
  • एक बकरा भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर रहता है वह पानी भारत का पिता है और घास पाकिस्तान का खाता तो बताओ उसके दूध किसका हक है भारत का या पाकिस्तान का!!
  • “बकरा तो दूध देता नहीं है”

Tough Hindi paheliyan with answer


Hindi Paheli With Answer

  • एक आदमी अपने हर जन्मदिन पर ₹1 जमा करता था जब अपने 60 वें जन्मदिन पर उसने पैसे गिने तो केवल ₹15 थे ऐसा क्यों!!
  • “क्योंकि उसका जन्मदिन 29 फरवरी को आता था”
  • आम के पेड़ के नीचे अंधा गूंगा लंगड़ा और बहरा बैठा है आम गिरा तो सबसे पहले कौन उठाएगा!!
  • गूंगा
  • एक ऐसा धर्म का नाम बताओ जिसे आगे से पढ़ो या पीछे से उसका नाम नहीं बदलता!!
  • ईसाई धर्म
  • अंग्रेजी में one से लेकर hundred तक में कितनी बार A आती है!!
  • एक बार भी नहीं
  • ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप पूरे भारत में कहीं पर भी ले जाओ उनकी कीमत नहीं बदलती है!!
  • पैसा
  • एक औरत के 9 बच्चे हैं टोटल में से आधे लड़के हैं और आधी लड़कियां है बताओ यह कैसे संभव है!!
  • “इसलिए तो तेरे से पूछा है जिसमें मां भी शामिल है”
  • जितना आप आगे बढ़ा बढ़ाते हैं उतने ही वह पीछे छुट जाते हैं बताओ क्या!!
  • कदम
  • जापान में क्या पैदा होता है जो पूरे दुनिया में कहीं और नहीं होता है!!
  • जैपनीज
  • वह क्या है जो आप आपके सोते ही नीचे गिर जाती हैं और उठते ही वो भी उठ जाती है!!
  • आपके आंखों की पलकें

Saral Hindi Paheliyan With Answer


आशा है आपको सभी Hindi Paheli With Answer Or पहेलियां पसंद आई होंगी और आपका मनोरंजन चुस्ती के साथ-साथ दिमाग की कसरत एवं तरोताजा भी हों हुई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *