Chidiya Ki Kahani

चिड़िया की कहानी – Chidiya Ki Kahani

Chidiya Ki Khahani – चिड़िया की कहानी 

Chidiya Ki Kahani ( बहादुर चिड़िया ) :- एक घने जंगल में बहुत से जानवर रहा करते थे| एक बार गर्मी के मौसम में जंगल में आग लग गई| जंगल के सारे जानवर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे| चिड़िया यह भयानक नजारा दूर से देख रही होती है। उसे सारे जानवरों पर बहुत दया आती है और वह अपने जंगल को इस तरह से जलते हुए भी नहीं देख पा रही थी| चिड़िया सोचती है , कि वह कैसे भी करके ऐस आग को बूझाएगी|

चिड़िया पास के तालाब में जाती है और अपनी चोच में पानी भरकर जंगल में लगी आग में डाल देती है| ऐसा वह कई बार करती है पर चिड़िया की इस प्रयास का उसे कोई फल नहीं मिलता , क्योंकि चाहे वह कितनी भी कोशिश कर ले , उसके लिए अकेले आग बुझाना तो मुमकिन ही नहीं था|

दूर बैठा उल्लू चिड़िया को यह सब करते देखता है और सोचता है , कि चिड़िया कितनी मूर्ख है , कि आग बुझाने की कोशिश कर रही है| उल्लू चिड़िया के पास जाता है और उसे कहता है , कि क्या उसे पता नहीं है , कि वह ऐसा करके भी आग नहीं बुझा सकती ? चिड़िया उल्लू से कहती है कि वह भली-भांति जानती है , कि उसके लिए आग बुझाना मुमकिन नहीं है पर इसका मतलब यह नहीं है , कि वह प्रयास भी ना करें| चिड़िया कहती है , कि चाहे कुछ भी हो जाए | वह अपने जंगल को बचाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी| उल्लू चिड़िया की इस बात से बहुत प्रभावित होता है और वह भी आग बुझाने में उसकी मदद करने लग जाता है|

उल्लू भी अपनी चोच में पानी ले जाता और आग में डाल देता| जब जंगल के बाकी जानवर उल्लू और चिड़िया की आग बुझाने के इस प्रयास को देखते हैं , तो वह भी उनके साथ-साथ आग बुझाने में लग जाते हैं| वे सब तालाब से थोड़ा-थोड़ा पानी लेकर जाते और आग बुझाने की कोशिश करते| जो बड़े जानवर है , वह ज्यादा पानी ले जा पाते जबकि छोटे जानवर थोड़ा कम पानी| लेकिन अंत में यह होता है , कि सब के सहयोग से आग बझ जाती है और अंत में सारे जानवरों की जान बच जाती है और साथ में उनका जंगल भी बज जाता है|

शिक्षा:- हमें इस Chidiya Ki Kahani से यह शिक्षा मिलती है , कि चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों ना हो | हमें निरंतर उस मुश्किल से निकलने का प्रयास करते रहना चाहिए| क्योंकि जब आप प्रयास करते हैं , तो कोई ना कोई रास्ता निकलता ही है , जो आपकी सारी परेशानियां दूर कर देता है |

Check Out Our Other Website:- Logicalfact


Read also:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *